Crime
National
Kanpur
Politics
International
Railway
Recent Posts
सोमवार, 13 सितंबर 2021
जिला बहराइच थाना फखरपुर से बड़ी खबर
रविवार, 12 सितंबर 2021
धारदार हथियार से गला रेत कर गन्ने के खेत में फेंका दो मासूमों का शव
ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट-(बहराइच) 11/9/21 थाना फखरपुर के बसन्तापुर क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो मासूम बच्चों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ।
गुरुवार, 9 सितंबर 2021
भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब ने सौंपी सिलाई मशीनें
(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 9 सितंबर 2021 देश के आर्थिक विकास की धुरी कहा जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक मात्र एक व्यावसायिक संस्था नहीं है बल्कि ग्राहक-आधार की दृष्टि से यह भारत की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। यह महानगरों में बसने वाले ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के साथ ही सुदूर ग्रामीण इलाकों को भी अपने वित्तीय समावेशन पहलों से देश की बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जहाँ एसबीआई अपनी सेवाओं, अपने उत्पादों व सामाजिक पहलों के माध्यम से देश के विकास चक्र में निचले पायदान पर खड़े निर्धन, वंचित और पिछड़ी आबादी के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है, वहीं बैंक की महिला शक्ति भी सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलों में बढ़-चढ़कर योगदान करती है।
इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल की महिला क्लब की अध्यक्षा एवं प्रथम महिला, श्रीमती माधवी खन्ना ने गुरुवार को अपराजिता सेंटर को 5 सिलाई मशीनें प्रदान की। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती खन्ना ने कहा कि बैंक जहाँ अपने महिला स्टाफ सदस्यों के लिए ‘सखी पहल’ के माध्यम से सकारात्मक कामकाजी माहौल प्रदान करता है, वहीं बैंक का महिला क्लब भी समय-समय पर सामाजिक सरोकार वाले कार्यों के साथ महिलाओं के उत्थान वाली पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
निर्धन तबके की बालिकाओं एवं महिलाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित अपराजिता सेंटर के कंसल्टेंट, श्री संजय सचान एवं सेंटर की समन्वयक, श्रीमती सीमा जैन ने सिलाई मशीनें प्रदान करने के लिए एसबीआई महिला क्लब का अत्यंत आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान बैंक की 10 महिला स्टाफ सदस्य, जिन्हें सखी कहा जाता है, के साथ सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं व बालिकाएं भी उपस्थित रहीं। बैंक की ओर से समन्वयकर्ता के रूप में श्री राकेश कुमार, मुख्य प्रबंधक मौजूद रहे।
सीएसआर के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने दिव्यांगजनों को दी तिपहिया साइकिलें और कान की मशीनें
(दिनांक: 09.09.2021) कानपुर: देश के सबसे बड़े और अग्रणी बैंक के रूप में प्रसिद्ध भारतीय स्टेट बैंक जहाँ अपनी सशक्त व व्यापक उपस्थिति के साथ नवोन्मेषी बैंकिंग उत्पादों व सेवाओं के माध्यम से देशवासियों की वित्तीय जरूरतें पूरी करते हुए भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पहलों में भी इसकी अग्रगण्य भूमिका रहती है। इसी दृष्टिकोण के साथ गुरुवार को *एसबीआई लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, श्री अजय कुमार खन्ना जी* ने प्रशासनिक कार्यालय में सीएसआर के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को 10 तिपहिया साइकिलें और 15 कान की मशीनें प्रदान की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री खन्ना ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लोकोपकार एवं दान का बड़ा महत्व है जिसे हमारे बैंक में भी बहुत अहमियत दी जाती है। हमारी टैगलाइन “हर भारतीय का बैंक” के पीछे यही सोच काम करती है। कोरोना काल में भी हमारे बैंक ने समाज के विभिन्न तबकों के कल्याणार्थ कई सीएसआर पहलें संचालित की जिसमें अतिनिर्धन परिवारों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान करने से लेकर राज्य के विभिन्न जिला प्रशासनों को एंबुलेंस प्रदान करना व अस्पतालों को पीपीई किट, वेंटिलेटर से लेकर अन्यान्य सामग्री देना शामिल है। श्री खन्ना ने कहा कि आगे भी हम इसी प्रकार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते रहेंगे।
समाज के निर्धन तबके से आने वाले दिव्यांग बच्चे-बच्चियों के हितार्थ काम करने वाली दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की सचिव, सुश्री मनप्रीत कौर कालरा ने बैंक का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी दान को पैसे से नहीं तौला जा सकता है। आज एसबीआई के द्वारा दिए गए इस दान से न सिर्फ दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी बल्कि अन्य संस्थाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य संचालित करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं सोसाइटी तथा समस्त दिव्यांगजनों की ओर से एसबीआई की बेहद आभारी हूँ।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मॉड्यूल प्रमुख, श्री नीलेश द्विवेदी ने कहा कि सीजीएम, श्री अजय कुमार खन्ना जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम आम जनता की बैंकिंग जरूरतों के लिए सदैव तत्पर रहते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलें आगे भी निरंतर आधार पर करते रहने के लिए कृतसंकल्प हैं। उक्त कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिवाकर मणि, मुख्य प्रबन्धक (राजभाषा) ने किया।
मंगलवार, 7 सितंबर 2021
अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को किया जागरूक छ दिनों तक चला प्रशिक्षण शिविर
सोमवार, 6 सितंबर 2021
राज मंत्री जसवंत सैनी का हार्दिक अभिनंदन किया
(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 6 सितम्बर 2021 कानपुर नगर। सोमवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष/राज्य मंत्री जसवंत सैनी के प्रथम नगर आगमन पर केशवपुरम स्थित दुर्गा लॉन में अभिनंदन/सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत उनके तमाम समर्थकों में उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों समेत28 पत्रकारों का स्वागत सम्मान समारोह संपन्न किया गया। अपने संबोधन में जसवंत सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत का ही नतीजा है कि 40 करोड़ गरीबों का खाता खुल चुका है, सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई हो रही है, गरीब को खाना बनाने के लिए गेहूं और चावल मुफ्त मिल रहा है। साथ ही साथ उज्जवला योजना के तहत उन्हें घर में चूल्हा जलाने के लिए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। जो कि बीते 50 सालों से किसी भी सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जब झाड़ू उठाकर आगे बढ़े उनके पीछे करोड़ों लोग आगे बढ़ गये। इस अवसर पर लगभग 38 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामनवमी समिति के अध्यक्ष रजत सिंह गौर महामंत्री अजय कुशवाहा, अजय कुशवाहा बाबा, राम सिंह, सूरज कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह सेंगर मौजूद रहे।
शनिवार, 4 सितंबर 2021
प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट-(बहराइच)बहराइच - आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह सितम्बर के प्रथम शनिवार को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य व अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल लगाये गये। स्वास्थ्य विभाग के पण्डाल के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की भी कार्यवाही की गयी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अन्य अधिकारियों के साथ पण्डालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीएम/सीडीओ ने 05 गर्भवती महिलाओं श्रीमती प्रतिभा देवी, पूजा वर्मा, पूजा कुमारी, रेनू देवी व अर्पिता की गोद भराई की तथा 02 बच्चों रेनू व कान्ती को अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलन्त सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में प्राप्त 74 में 04, नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 38 में 01, पयागपुर में प्राप्त 69 में 06, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 30 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 89 में 05 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 33 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।