Latest News

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

#ट्रक ने मारी 100 नम्बर वाहन को टक्कर।




उन्नाव(विपिन सिंह):- मंगलवार की देर रात बीघापुर और शुक्लागंज थाना क्षेत्रों में पुलिस के दो वाहन के पलटने से दो सिपाही और तीन होमगार्ड जख्मी हो गए। घायलों को आनन फानन लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर शुक्लागंज में तैनात एक सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल की इमर्जेंसी डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। बीघापुर में तैनात सौ नंबर वाहन कटरा गांव से शिकायत का निस्तारण करके वापस थाना आ रही थी। गौरी गांव के समीप कोल्ड स्टोर के पास कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सौ नंबर वाहन पलट कर सड़क किनारे खंती में जा गिरा। ढाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और पीएचसी बीघापुर पहुंचाया। वाहन में बैठे सिपाही योगेंद्र कुमार, चालक होमगार्ड लक्ष्मी रतन तिवारी व होमगार्ड वीरेंद्र बहादुर का अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।सोमवार की देर रात शुक्लागंज के मरहला चौराहे पर सिपाही व एक होमगार्ड पिकेट ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच सिपाही अपनी कार से खाना खाने के लिए होमगार्ड के साथ मरहला चौराहे पर आ रहा था। तभी सड़क पर मवेशी को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे के समय सिपाही अंशु यादव व उनके साथ मौजूद होमगार्ड गंगाराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही एसओ गंगाघाट दिनेश चंद्र मिश्र मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन कार के शीशे तोड़कर सिपाही व होमगार्ड को किसी तरह बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद सिपाही की हालत नाजुक देख उसे हैलट रेफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision