Latest News

सोमवार, 29 जनवरी 2018

#जे.सी.आई कानपुर लावण्या की 15वीं सेरेमनी मनाई गई।


कानपुर:- स्वरूप नगर स्थित रॉयल क्लिप मे 29 जनवरी  2018 दिन सोमवार जेसीआई कानपुर लावण्या की 15वीं सेरेमनी मनाया गयी।जिसमें अध्यक्ष रिचा अग्निहोत्री उपाध्यक्ष रितु लाॅर्ड मंत्री मंजरी कनोडिया जोसी अमनदीप सेठी आदि उपस्थित हुए।


रितु लॉर्ड ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा गरीब बच्चों को किताबें ड्रेसेस विद्यालयों की फीस आदि अन्य सुविधाएं बिल्कुल फ्री दी जाती हैं।और हमारा प्रयास है कि जो गरीब बच्चे हैं उनको उच्च दर्जे तक शिक्षा दिलाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision