Latest News

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

#बाला साहेब ठाकरे की 92वें जयंती पर शिवसैनिको ने किया हवन पूजन व मिष्ठान वितरण।



कानपुर:- आज दिनांक 23/01/18 दिन मंगलवार को गुजैनी अम्बेडकर नगर ''बाला साहेब स्मारक पार्क "" मे शिवसेना द्वारा हिन्दू ह्रदय सम्राट श्रेद्धय मा०बाला साहेब ठाकरे जी के 92वें जयंती पर हवन पूजन कर मिष्ठान वितरण किया गया ।


कार्यक्रम मे मौजूद श्री शिवकुमार विश्वकर्मा मण्डल प्रमुख ने बताया बाला साहेब जी का सपना था सर्व हिन्दुओं को संगठित करना व अयोध्या मे श्री राम जी भव्य मंदिर का निर्माण कराना । अब वो वक्त आ गया है । केन्द्र व राज्य सरकार फर निशाना सधते हुए मण्डल प्रमुख ने कहा गाय , गंगा ,गीता , से सुरू हुई भाजपा सरकार विकास पर रूक गयी । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से -श्रीमती  सुमन मिश्रा महिला शाखा प्रमुख ,श्री अरूण शर्मा जिला प्रमुख,श्री सोमदत्त वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र राजपूत मंडल मीडिया प्रभारी, श्री अशोक गुप्ता मंडल सचिव, श्री उमेश सोनी नगर संयुक्त आर्य नगर विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन सिंह, शिवम शुक्ला वार्ड-34 प्रमुख,श्री शिव कुमार चौहान, श्रीमती बीनू सिंह, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती टीना, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision