Latest News

रविवार, 28 जनवरी 2018

#मिलिए विश्व की सबसे सुंदर महिला से।


जक्शन खबर:- बॉलीवुड फिल्मों से लेकर साउथ इन्डस्ट्री तक आपको एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत एक्ट्रेस देखने को मिल जाएगी। लेकिन आज में आपको एक ऐसी महिला की बेहद ख़ूबसूरत तस्वीरें दिखने जा रहा हूं जिसे दुनियां भर में गोल्डन बटरफ्लाई के नाम से जाना जाता हैं। इसके अलावा इस अभिनेत्री को विश्व की सबसे सुन्दर महिला कहा भी जाता है।



उस महिला का नाम 'मरियम उजरेली' है जो टर्की की रहने वाली एक सुन्दर अभिनेत्री है। मरियम का जन्म साल 1983 को हुआ था। वे तस्वीरों की तरह ही असल जिन्दगी में काफी सुन्दर और आकर्षक दिखाई देती हैं। मरियम ने फिल्म जगत में आने के लिए काफी संघर्ष किया है।



उसके बाद कहीं जाकर उन्हें टीवी सीरियल 'हरियम सुल्तान' में काम करने का मौका मिला था। इस शो में उन्होंने 'हरियम सुल्तान' नाम की रानी का किरदार निभाया था। इस किरदार में वे काफी ख़ूबसूरत नजर आती थी।

Third party image reference


इस शो के लिए मरियम की जमकर तारीफ हुई थी और उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिस वजह से उन्हें 'गोल्डन बटरफ्लाई' अवार्ड से नवाजा गया था। आपको बता दें कुछ लोग 'मरियम उजरेली' को सिर्फ ख़ूबसूरत होने का दर्जा देते थे।



लेकिन इस टीवी शो में काम करने के बाद मरियम ने उन लोगों की सोच को गलत साबित कर दिया और उन्होंने बता दिया कि एक ख़ूबसूरत महिला अपनी मेहनत और लगन से भी जीवन में सफलता पाने की ताकत रखती है। 'मरियम उजरेली' सीरियल में आने के बाद से दुनियां की सबसे ख़ूबसूरत महिला कहा जाने लगा था।

Third party image reference




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision