कानपुर:- कानपुर के सचेंडी में सोमवार देर रात बदमाशों ने बगीचे की रखवाली कर रहे युवक की हत्याकर शव कुएं में फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने शव कुएं में देखा तो कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस अफसर, फील्ड यूनिट और थाने की फोर्स पहुंची और शव कुएं से निकलवाकर जांच-पड़ताल शुरू की।
सचेंडी थाने से आधा किलो मीटर दूर कस्बे में मनोज गर्ग का बगीचा है, कस्बे का रहने वाला प्रकाशचंद्र रात में इसकी रखवाली करता था। सोमवार रात बदमाशों ने ईंट और डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा, उस समय कुएं के पानी में करेंट आ रहा था। ट्यूबवेल की बिजली की लाइन काटकर शव को बाहर निकाला गया। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने जांच की। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें