उन्नाव:- उन्नाव में गणतंत्र दिवस की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। बुधवार को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में जांबाज पुलिस कर्मियों ने अपना करतब दिखाया।
एसपी पुष्पांजली ने पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। पुलिस की ओर से तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में विविध कार्यक्रम कराए जाएंगे जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। फुल ड्रेस रिहर्सल हो गया है। इसके साथ ही पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
डीएम ने ली तैयारियों की जानकारी
डीएम रवि कुमार ने मंगलवार की देर शाम तक जिले के सभी विभागों के अफसरों और पुलिस विभाग के अफसरों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि जिले के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों प्राइवेट संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी विभागों तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई।
एनसीसी भी पूरी तैयारी में
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी ने भी पूरी तैयारी की है। 57 यूपी बटालियन की ओर से परेड की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें