Latest News

बुधवार, 24 जनवरी 2018

#केनाल रोड पी.एन. बी. बैंक के सामने हैंडपंप के पानी से हो रहे हादसे।



कानपुर(हिमांशु गुप्ता):- अभी कुछ ही समय पहले की बात है वार्डो मे रोज़ सुबह हर नेताओ के समर्थक नारे लगा रहे थे।और प्रत्याशी लोगो से ये कहते नही थक रहे थे की हम क्षेत्र का विकास करेंगे हम सबकी समस्या का समाधान करेंगे।




हैण्डपम्पों की हालत  इस तरह है कि  हूलागंज मे कई हैण्ड पम्प कई वर्षों से ठूँठ जैसे खड़े है। पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक हैण्डपम्प लगा है जिसमे से पानी तो आता है पर वो पानी बह कर रोड पर जाता है और आये दिन कोई न कोई दिक्कत खड़ी हो जाती है चबूतरा न बने होने के कारण पानी रोड पर आता है जिसकी वजह से कई राहगीर फिसलकर कई बार गिर  चुके है। मगर क्षेत्र के पार्षद और विधायक का ध्यान इस समस्या की ओर कब जाता है यह बात देखने योग्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision