कानपुर:- वसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को फीलखाना स्थित मां श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर में मां वैभव लक्ष्मी मंदिर निर्माण जीर्णोद्वार प्रबंध समिति ने वसंत पंचमी उत्साह मनाया। इसमें सरस्वती पूजन के बाद भक्तों ने भण्डारे में प्रसाद का आनन्द लिया। वसंत पंचमी के मौके पर भक्तगणों ने माता की कलश उठाकर परिक्रमा की। इसमें महिलाओं ने ‘हे हंस वाहिनी, ज्ञान दयानी, ‘सरस्वती मईया कृपा करेंगी भक्तों ने मां की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने भी मां की आरती की और भण्डारे के प्रसाद का आनन्द लिया। इस दौरान मंदिर के पंडित ने महापौर को सुहाग की सामग्री भी प्रसाद के रूप में दी। इसके बाद बड़ी संख्या लोगों ने भण्डारे का प्रसाद खाया। इस मौके पर कैंट विधायक सोहेल अंसारी ने भी माता का विशेष पूजन किया। इस मौके पर चंचल कपूर, विकास, उमेश, अनूप कपूर, मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें