Latest News

बुधवार, 24 जनवरी 2018

#जुहारी देवी में पीडी लाइट कम्पनी द्वारा कार्यशाला का आयोजन।



कानपुर:- कानपुर मालरोड स्थित जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में पीडी लाइट कंपनी द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में डीपी लाइट कंपनी द्वारा 24/1/2018 को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है।

पीडी लाइट कंपनी के श्री दीपक मिश्रा एवं श्रीमती सीमा चड्ढा के सहयोग से छात्राओं को फ्री हैंन्ड पेंटिंग टॉप मेकिंग कैंडल स्टैंड पेंटिंग आन ड्रसेस आदि सिखाई जा रही है। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर में विभाग की सभी शिक्षिकाओं डॉ वीना निगम डॉ गीता माथुर डॉ रंजू कुशवाह डॉ ऋचा सक्सेना डॉ ऋचा कटियार ने सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision