#कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में मरीजों को परोसा जा रहा कीड़े वाला भोजन।
कानपुर(आशु खान/मो.आदिल):- कानपुर उर्सला हॉस्पिटल के दोपहर के भोजन में कीड़े निकलने से मरीजो के परिजनों में आक्रोश फैल गया। मरीजो के परिजनों ने आए दिन आ रही समस्याओं पर गहरा रोष जताते हुए मरीजो को दिए जाने वाले भोजन की जांच की मांग की एक मरीज के परिजन ने बताया कि शनिवार के दोपहर के भोजन के लिए परोसी गई दाल में कीड़े दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल वहाँ पर ड्यूटी में तैनात स्टाफ को बताया लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई बल्कि उन्होंने कहा कि क्या हुआ कीड़े ही तो है उन्हें निकाल दो और मरीज को भोजन खिला दो।कोई बड़ा अधिकारी उपलब्ध न हो पाने की वजह से वे इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को नहीं कर पाए। मरीजो के परिजनों ने कहा कि भोजन से कीडे़ निकलना गंभीर मामला है। उन्होंने इसे मरीजो के स्वास्थ से खिलवाड़ बताते हुए कहा कि सोमवार को यह मामला विभागीय अधिकारियों के सामने रखकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करना मरीज के परिजनों की मजबूरी होगा।
x
#कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में मरीजों को परोसा जा रहा कीड़े वाला भोजन।
Reviewed by
Admin
on
10:25 am
Rating:
5
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें