कानपुर:- कानपुर सभी जिलों में सहकारी समितियों के संचालक चुनने के लिए वोटिंग जारी है, ग्रामीण क्षेत्र में समितियों के चुनाव अहम हैं। अभी तक समितियों पर सपा का एकाधिकार था लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा भी समितियों के चुनाव में कूद पड़ी। निर्विरोध चुने गए आधे से अधिक संचालकों में भाजपा के भी कई लोग शामिल हैं।इटावा में अब तक सभी सहकारी समितियों में सपा का रहने वाला आधिपत्य इस बार कम होता दिखाई दे रहा है। जिले की सभी समितियों पर भाजपा भी दमदारी से चुनाव मैदान में कूदी है। इससे अधिकतर समितियों में संचालकों तक का चुनाव हो रहा है। 98 सहकारी समितियों में सभी समिति के लिए 9 संचालक चुने जाएंगे। यही संचालक मंगलवार को सहकारी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनेंगे।कानपुर की 262 सहकारी समितियों में 42 के लिए मतदान जारी है। सोमवार को सदस्य चुने जाने के बाद मंगलवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा फतेहपुर की 77 समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव चल रहा है। यहां 58 समितियो में 522 संचालक निर्विरोध चुने जा चुके है।अधिकतर समितियों में सपा का दबदबा बरकरार है।फर्रुखाबाद की 74 समितियों में सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रक्रिया शुरू कराई गई थी इसमें 50 समितियों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। 24 समितियों के सदस्यों के लिए निर्वाचन हो रहा है । सहकारिता चुनाव में सपा का बर्चस्व तोड़ने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है। मंगलवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव होगा।बाँदा में 22 जगह सहकारी समितियों में चुनाव हो रहे हैं, यहां भी भाजपा बराबर की दावेदारी कर रही है। महोबा में 42 सहकारी समितियां है। जिसमे 18 संचालक निर्विरोध हो चुके है। सोमवार को 24 पर चुनाव हो रहा है। कानपुर देहात में में 93 समितियां हैं। इनमें से 84 पर मतदान हो रहा। इसी तरह औरैया में 29 समितियों में मतदान चल रहा है।इसी तरह सभी जिलों में सपा और भाजपा के बीच लड़ाई हो रही है। पहली बार भाजपा बड़े पैमाने पर सहकारी समितियों के संचालन में शामिल होगी। वर्चस्व और कई जगह सीधी लड़ाई के चलते माहौल गरम है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें