बांदा:- यूपी के बांदा में कताई मिल के सामने छोटापुरवा मोहल्ले में मंगलवार को आधी रात के बाद एक परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी। मरने वलों में पति-पत्नी और दो बेटे शामिल हैं। परिवार में अब एक बेटा और एक बेटी जिंदा बचे हैं जो हत्यारे की मंशा देख छिप गए थे। बेटी ने पड़ोस में रहने वाले दूर के रिश्तेदार का नाम लिया है।
छोटापुरवा में रहने वाले महादेव यादव दूध का काम करते थे, उन्होंने घऱ में ही कई भैंस पाल रखी हैं। मूल रूप से बांदा के ही बिसंडा थाने के गांव अमिलिहा के रहने वाले महादेव के दो और भाई अगल-बगल मकान बना कर रहते हैं। आधी रात के बाद पीछे से घर में दाखिल हुए हत्यारे ने पहले महादेव पर हमला किया, उनको बचाने दौड़ी पत्नी चुन्नी को भी उसने कुल्हाड़ी से काट डाला। बचाव के लिए शोर मचा रहे दो बेटों दस साल के पवन और आठ साल के राजकुमार को भी हत्यारे बेरहमी से कुल्हाड़ी से काट डाला।
खून के प्यासे हत्यारे को देख बेटी सात साल की पूजा कमरे के बाहर बंधी भैंस के पीछे छिप गयी जबकि एक बेटा 15 साल का राजा रजाई में दुबक गया। चार लोगों की हत्या करने के बाद हत्यारा घऱ से निकला और बगल में अपने घर गया। हैंडपंप में हाथ धोये और कुल्हाड़ी अपने कमरे में ही रखकर फरार हो गया।
भैंस दूहने और चारा डालने के लिए कोई बाहर नहीं निकला तो बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे महादेव की भतीजा मुन्नीलाल उनको जगाने पहुंचा। अंदर का दृश्य देख वह डर गया और जोर से चिल्लाने लगा। कुछ देर में वहां भीड़ गयी और सूचना पुलिस के पास पहुंच गयी। डीआईजी, एसपी समेत सारे पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जिंदा बचे बच्चों से बात की। बेटी ने छूटते ही पड़ोस में रहने वाले दूर के रिश्तेदार गोलू यादव का नाम लिया। गोलू के घर की तलाशी में कुल्हाड़ी मिल गयी लेकिन वह फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, दोनों बच्चों को पुलिस अपने साथ गुप्त स्थान पर और जानकारी के लिए ले गयी है। चार लोगों की हत्या से बांदा में सनसनी फैली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें