कानपुर(अरुण कश्यप):- जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज के सभागार में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि एस एस सेन के कोआर्डिनेटर डॉ के एन मिश्रा देव महाविद्यालय की प्रचार्य डॉक्टर अलका मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी कल्पना गौड़ ने ने जागो मतदान विषय के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें तीन उपयोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर छात्राओं के नाम की घोषणा की गई जो कि क्रमांक से निम्नवत है।
पोस्टर में-मंजू शर्मा अंशु बंसवार शिखा कुमारी
स्लोगन में- शहनाज शिवांगी शर्मा लक्ष्मी
निबंध में- अमृता सिंह सोम्या दीक्षित रिचा साहू
निर्धारित कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षकों में डॉक्टर रेखा शुक्ला डॉक्टर रजत चतुर्वेदी डॉक्टर सुषमा पाठक डॉ रानी अग्रवाल डॉ अमिता त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
डॉ कल्पना दौड़ ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी का शुक्रिया अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें