कानपुर(अरूण कश्यप):- फूलबाग स्थित बाल भवन में सोमवार को कानपुर जिला बाल कल्याण समिति ने वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री संस्कार भारती अमीर चन्द्र ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने वसंत पंचमी के महत्व के बारे में सभी बच्चों को जानकारी भी दी। साथ ही यह बताया कि पढ़ाई व रोजमर्रा के जीवन से बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं, ऐसे में संगीत एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। ‘मैं बरसाने की छोरी गीत में बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद भास्कर वर्मा ने ‘छोटी छोटी गइया भजन ने वहां मौजूद लोगों को मुग्ध कर दिया। इसी प्रकार से बच्चों ने अलग-अलग गीतों से सभी का मन जीत लिया। इस मौके पर महामंत्री हरिभाऊ खांडेकर, कुंज बिहारी, उपाध्यक्ष भोलानाथ शुक्ल, हरिश्याम गुप्त, प्रदीप अग्रवाल, गिरधर लाल महेश्वरी, नरेश शास्त्री, निर्मल सहदेव, आनंद गुप्त समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें