इटावा:- इटावा के सहसो थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां और दंपति शामिल हैं।
औरैया में दिबियापुर के सुकुमपुर मढैया गांव का रहने वाला सुखदेव मध्यप्रदेश के भिंड में राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार को छत से गिरने पर उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की सूचना पर पत्नी श्याम श्री अपने बेटे मोहन और बहू अनीता के साथ भिंड जा रही थी। जब बाइक सवार सहसो थाना क्षेत्र में हनुमंतपुरा चौराहे के पास सिरसा गांव पहुंचे, तभी सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे। इस सड़क हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की सूचना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें