#थाना गंगाघाट में एक दिन में नौ घरो में चोरी।
#9 घरों में हुई सीरियल चोरी से लोगो मे आक्रोश।
#तीन माह में 50 से अधिक चोरी के मामले, एक भी घटना का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब।
#शुक्लागंज में चोरियों के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग।
उन्नाव(विपिन सिंह):- उन्नाव के शुक्लागंज में चोरो ने किया कमाल, पुलिस हो गई परेशान। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लगने से नाराज सैकड़ों लोग मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर आए। थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सोमवार की रात को नौ घरों में सीरियल चोरी से पूरे नगर में गुस्सा है।
नवंबर से अब तक शुक्लागंज में 50 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस घटनाओं का खुलासा तो दूर तमाम मामलों में मुकदमा लिखने से भी कतरा गयी। सोमवार की रात को दुकानों और घरों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल पार कर दिया। मंगलवार की सुबह लोगों को जानकारी हुई तो वह गुस्से में आ गए। पूरे नगर के लोगों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।
आरोप लगाया कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। लगातार हो रही चोरियों से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तमाम बड़ी चोरियां हुई लेकिन उसमें पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज करके मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पुलिस न तो चोरों को पकड़ सकी और न ही चोरी किए गए माल को बरामद कर सकी। पुलिस इलाके में रात को गश्त नहीं करती है जिस वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चेतावनी दी गयी कि अगर पुलिस चोरियों का खुलासा नहीं करती है तो वह सड़क पर धरना देने को मजबूर होंगे। कोतवाली प्रभारी ने किसी तरह से भीड़ को संभाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें