Latest News

बुधवार, 31 जनवरी 2018

#कानपुर में तीन अस्पतालों पर आयकर विभाग का छापा।



कानपुर:- शहर के तीन बड़े नर्सिंग होम पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। एक ही वक्त तीनों अस्पातलों पर आयकर की टीमों ने धावा बोला। अस्पताल के दस्तावेज, कंप्यूटरों की जांच चल रही है। अस्पताल मैनेजरों को आयकर टीम ने अपनी निगरानी में ले रखा है।


दोपहर करीब 12 बजे आयकर विभाग की टीमों ने साउथ सिटी के तीनों अस्पतालों पर धावा बोला। संबंधित थानों से फोर्स लेकर टीम अस्पतालों में पहुंच गई। अचानक कार्रवाई से अस्पतालों में हड़कंप मच गया। आयकर टीम ने किदवई नगर स्थित मधुलोक अस्पताल, बर्रा स्थित प्रिया तथा राज हॉस्पिटल में छापा मारा है। तीनों अस्पतालों में कार्रवाई चल रही है। बाहर के लोगों को न तो अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही हॉस्पिटल स्टाफ को बाहर निकलने की इजाजत है। केवल मरीज और उनके तीमारदार पर्चा दिखाने या कार्ड दिखाने पर अंदर बाहर आ जा सकते हैं।

आयकर सूत्रों के मुताबिक अस्पतालों के रिटर्न में दर्शाए गए टैक्स और मौजूदा स्थिति की जांच चल रही है। रिटर्न में किए गए अस्पतालों के दावों की क्रास चेकिंग की जा रही है। अस्पतालों में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या तथा फीस के एवज में वसूली जाने वाली रकम का ब्योरा भी आयकर टीम ने जुटा है। मरीजों को रजिस्टर्ड करने वाले स्टाफ तथा कंप्यूटर को भी कब्जे में ले लिया है। अस्पतालों में आयकर छापे की सूचना से शहर के दूसरे बड़े अस्पताल भी सतर्क हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision