उन्नाव(विपिन सिंह):- अगले महीने रेलवे जीएम के प्रस्तावित निरीक्षण से पहले रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने में अधिकारी दिन-रात जुटे हैं। स्टेशन की मरम्मत और रंग रोगन कार्य दिनरात जारी है। स्टेशन को संवारने के लिए प्लेटफार्म की दीवारों पर मोर, सारस, कोयल, शेर की सुंदर चित्रकारी की जा रही है। कई तरह की आकृतियां यात्रियों में आकर्षण का केंद्र बन रही हैं।करीब आठ साल पहले माडल रेलवे स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद भी रेलवे स्टेशन की सूरत नहीं बदल रही थी। निरीक्षण के दौरान जीएम को किसी तरह की खामी न दिखे इसके लिए रेल अधिकारी स्टेशन का कायाकल्प करने में लगे हैं। प्लेटफार्म नंबर दो व तीन के टीन शेड को बढ़ाने के साथ ही प्लेटफार्म की फर्श को दुरुस्त करने के साथ ही टाईल्स से सजाया जा रहा है।वहीं फुट ओवरब्रिज की सीढिय़ों की मरम्मत व टीन शेड़ डालने का काम लगभग अंतिम चरण में है। उधर, डीआरएम सतीश कुमार ने प्लेटफार्म नंबर एक की दीवारों पर सारस, कोयल, मोर आदि की पेटिंग बनवा रहे हैं। लखनऊ की चार सदस्यीय टीम ने पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया है। पक्षियों की बन रहीं पेटिंग यात्रियों को खूब भा रही हैं। एकदम से स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा देख लोगों में खुशी हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें