कानपुर:- यूपी दिवस के अवसर पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को सीएसए पहुंचेगे और कानपुर को 2293 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का शुभारंभ करेंगे। जिसके चलते सीएसए परिसर में जिला प्रशासन की तरफ से 34 विभागों के 100 स्टॉल लगाए गए हैं। वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट के अंतर्गत लेदर उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र बनी है। डिप्टी सीएम शाम चार बजे कानपुर पहुंचेगें और डेढ़ घंटे तक यहां रूकेंगे।
34 विभागों को 100 स्टॉलों का करेंगे शुभारंभ।
यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कानपुर आ रहे हैं। वह सीएसए परिसर में कानुपर के विकास के लिए करीब 2293 करोड की लागत से तैयार 34 विभागों के 100 स्टॉलों में लगी विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और स्वर्णिम भविष्य के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसके विशिष्ठ अतिथि के रूप में कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के विजयेन्द्र पाण्डियन ने शिरकत की। उनके साथ में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार और इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य थे। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस पर सूबे के गौरवशाली इतिहास और स्वर्णिम भविष्य को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है और सूबे की विकास की योजनाआें की प्रदर्शनी लगाईं गई है।
लेदर के दस स्टॉल लगाए गए
यूपी दिवस के लिए होने वाले कार्यक्रम की कमान डीएम सुरेंद्र सिंह और केडीए वीसी ने संभाली हुई है। खुद डीएम आज मौके पर जाकर जानकारी ली और अफसरों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम सीएसए के कैलाश भवन में रखा गया है, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है। कई स्टॉलों को भगवा रंग में गढ़ा गया है। सीडीओ अरूण कुमारन ने बताया कि समारोह में वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट के अतंर्गत लेदर उत्पादों के 10 स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें यूपी की अनेक धरोहर हैं।
रंगोली से बनाया गया यूपी का नक्शा
सीएसए के कैलाभ भवन में रंगोली से यूपी का नक्शा सजाया गया है। इसमें देश के विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाया गया है। यह रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र्र बनी हुई है। सीडीओ अुरूण कुमार ने बताया कि यूपी के नक्शे में अगल-अलग शहरों की विशेषताओं का दर्शाया गया है। इसके जरिए यहां आने वाले लोगों को उन शहरों के इतिहास के बारे जानकारी मिलेगी। नक्शे में बुंदेलखंड के साथ ही पूर्वन्चल व लखनऊ के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी रंगोली के जरिए दी गई है। इसे चांर दिन में तैयार किया गया है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की मदद से स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा पर संगोष्ठी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें