Latest News

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

#वायुसेना के अधिकारी पर आईआईटी छात्रा ने लगाया बलात्कार का आरोप।




कानपुर:- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक छात्रा ने वायुसेना के अधिकारी पर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।


छात्रा का आरोप है कि अधिकारी ने संस्थान के महिला छात्रावास में उसके साथ बलात्कार किया।

क्षेत्राधिकारी(कल्याणपुर)नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के सारण जिला निवासी सीतांशु सिंह, जो वायुसेना में अधिकारी हैं, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सिंह के मित्र अनंजय सिंह, उनकी बहन और बहनोई के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्षेत्राधिकारी के अनुसार छात्रा ने पुलिस के समक्ष दर्ज बयान में कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए सीतांशु के निकट आयी। वह एक साल से संपर्क में थे।

नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले सीतांशु ने छात्रा के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा और उसके बाद से ही वह आईआईटी स्थित उसके छात्रावास जाने लगा। उसने छात्रा के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision