#अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे है तो सावधान हो जाइए जो चाय कॉफी और भी कई खाने पीने की चीजे जो..............#
कानपुर(हिमांशु गुप्ता/मोहित गुप्ता):-"अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे है तो सावधान हो जाइए जो चाय कॉफी और भी कई खाने पीने की चीजे जो" आपके शरीर को बहुत नुकसान कर सकती है जहां एक और रेल प्रशासन खानपान पर आए दिन बातें करता वहीं अवैध वेंडर आपको जो चाय या कॉफी दे रहे हैं वह आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है वही रेलवे प्रशासन सब कुछ जानने की बाद भी मौन है क्योंकि रेलवे के RPF और जीआरपी अवैध वेंडरों से मोटी रकम वसूल रहा है यही कारण है की अवैध वेंडरों को रेलवे प्रशासन का संरक्षण मिल रहा जिसके कारण आए दिन यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अवैध वेंडर आए दिन यात्रियों से बदसलूकी करते हैं जिस कारण यात्रियों कई दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही रेल प्रशासन कुछ नहीं करता है इसमें कई सफेदपोश लोग भी संरक्षण दे रहे हैं जिस कारण इन अवैध वेंडरों का हौसला बुलंद है जिस कारण यात्री जब किसी भी अवैध वेंडरों की शिकायत लेकर जाता है तो रेलवे प्रशासन कार्यवाही का आश्वासन देकर कर वहां से जाने को कह देते हैं पर सवाल ये उठता कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे अवैध वेंडरों की हौसले बुलंद क्योंकि वेंडर जानते हैं की इतनी मोटी रकम देने के बाद भी उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करेगा वही यात्रियों को दी जाने वाली चाय और कॉफी में केमिकल का प्रयोग किया जाता है जो केमिकल चाय और कॉफ़ी मे मिलाया जाता है वह शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक होता है वही RPF कमांडर राजीव वर्मा का कहना की रेलवे में एक भी अवैध वेंडर नहीं है नहीं तो यह चार कॉफी कहां बनती है आज हम आपको दिखाएंगे की किस तरीके यात्रियों को दी जाने वाली चाय और कॉफी कैसे बनती है✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें