उन्नाव(विपिन सिंह):- शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। इस मौके पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद थे। वही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी थी। जिनके गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान था। वह मां जिसे अपने बेटे के सर पर मौर देखना था के सामने बेटा अर्थी पर लेटा था। परिवारीजन बार-बार यही कह रहे थे कि एक तारीख को आने वाला था। गौरतलब है नक्सलियों ने घात लगाकर बीएसएफ की टुकड़ी पर पीछे से हमला कर दिया। जिससे जनपद के कस्बा रसूलाबाद थाना आसीवन का जवान शहीद हो गया था।आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद का रहने वाला शहीद आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद निवासी अरविंद कुमार विमल पुत्र सुरेश 24 वर्ष साल 2011 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था और ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग असम में हुई थी। कई जगहों पर तैनाती के बाद वह कूच बिहार वेस्ट बंगाल में तैनात था। बुधवार की रात को वह अपनी टुकड़ी के साथ ड्यूटी कर रहा था। तभी उस टुकड़ी पर हमला हो गया। जिससे जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी अरविंद कुमार विमल शहीद हो गया। शहीद जवान पांच भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। उससे बड़ा धर्मेंद्र , जीतेन्द्र, छोटे भाई चंद्रशेखर व पवन कुमार है। गुरुवार को सुबह घर पर बीएसएफ कमांडर ने सूचना दी। जिसके बाद से घर में मातम छाया हुआ था मां बेल पति देवी का रो रो कर बुरा हाल था। पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में नेता गण भी पहुंच रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों ने भी दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर मृतक भाई चंदशेखर ने बताया कि अरविंद छोटे से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें