Latest News

सोमवार, 29 जनवरी 2018

#आखिर क्या हुआ कि कोर्ट के बाहर वकीलों ने इसके मुंह पर लगा दी स्याही।


#कानपुर में 96.62 करोड़ की पुरानी करेंसी मामले में पेशी पर आए मुख्य आरोपी के चेहरे पर वकीलों ने लगाई स्याही.#


कानपुर:- कानपुर में बीती 17 जनवरी को एक बड़े बिल्डर और कपड़ा कारोबारी के खाली पड़े बंगले से 96.62 करोड़ की पुरानी करेंसी के नोट बरामद किये गए थे। इस मामले में स्वरूपनगर थाने में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। कानपुर से 96.62 करोड़ रुपयों की बरामदगी में पुलिस ने 10 आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में रिमांड के लिए प्रार्थना पात्र दाखिल किया था। इसपर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कुछ वकीलों ने मुख्य आरोपी आनंद खत्री के चेहरे पर स्याही लगा दी।


सुनवाई के बाद कड़ी सुरक्षा में सभी आरोपियों को कोर्ट से बहार लाया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। फ़िलहाल अभी कोर्ट का ऑर्डर नहीं आया है। इस मामले में जब कानपुर बार एशोसिएशन के महामंत्री भानु प्रताप सिंह से बात की गयी तो उनका कहना है कि कुछ अधिवक्ता आक्रोशित हो गए थे। वो लोग उनका मुंह काला करना चाहते थे। वो किसी एक पार्टी से जुड़े हुए हैं। इस वजह से वो उस विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन न्याय देने और सजा देना न्यायलय का काम है। हमारा काम नहीं है जो हम किसी को दण्डित करें। अभी आरोपी के ऊपर सिर्फ चार्ज लगा है, न की सजा सुनाई गई है। मेरा कार्यकाल चल रहा है। मेरे कार्यकाल में मैं किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नही करूँगा। मैंने मौके पर पहुंच कर सुरक्षित उनको बहार निकला है।



यह था मामला-


कुछ दिन पहले कानपुर में एक बिल्डर के घर एनआईए और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार कर 96 करोड 62 लाख के पुराने नोट बरामद किए थे जिसमें उस दौरान करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस खेल के तार दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत विदेशों से भी जुड़ रहे थे। मामले में हैदराबाद के कोटेश्वर राव, कानपुर के बिल्डर व कपड़ा कारोबारी आनंद खत्री और संतोष यादव, वाराणसी में रेल विभाग के इंजीनियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए का मामले में कहना था कि हमने इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस को आगाह किया था। एनआईए इस रेड में शामिल नहीं है लेकिन नजर बनाये हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision