उन्नाव(विपिन सिंह):- मुख्यमंत्री कार्यालय में कांशीराम कालोनी में आवास के लिए प्रार्थनापत्र देकर लौट रहे एक बाइक में बैठे तीन लोग ट्रक की टक्कर से सड़क परगिर गए। ट्रक का पहिया एक महिला के ऊपर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा भांजा और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को पीआरवी से जिला अस्पताल पहुंचाया।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के उमरपुर प्रीतम गांव की मूल निवासी निवासी आशा (30) शहर स्थित कांशीराम कालोनी में किराये पर रहती थी। आशा का पति राजेश बस स्टैंड पर मूंगफली की ठेलिया लगाता है। आशा ने कांशीराम कालोनी में आवास के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे आवास नहीं मिल सका। सोमवार सुबह वह कालोनी में रहने वाले भांजे सुनील (30) पुत्र प्रभु व उसकी पत्नी सुनीता के साथ लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रार्थनापत्र देने गई थी। सोमवार दोपहर राजेश बाइक में अपनी पत्नी और मामी को बैठाकर लौट रहा था। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही चौकी स्थित इंडार्गो स्लाटर हाउस के सामने तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। पीछे से आ रहे दूसरा ट्रक आशा को कुचलते निकल गया। जबकि सुनील व उसकी पत्नी सुनीता बाल-बाल बच गए। यूपी 100 मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें