Latest News

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

#फर्रुखाबाद में डाका, दंपति की हत्या।



फर्रुखाबाद:- कायमगंज कोतवाली के कुबेरपुर गांव में गुरुवार रात दो घरों में सशस्त्र बदमाशों ने डाका डाला। एक घर में बदमाशों ने वृद्ध दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की ।

नगर से सटे कुबेरपुर गांव में गुरुवार रात आधा दर्जन से अधिक असलहाधारी बदमाश नसीम के घर में घुस गए। बदमाशों ने नसीम पुत्र फहीम को बंधक बना लिया इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी निगरानी में लेकर घर में लूटपाट की। इसके बाद डकैतो ने इस घर के बाद पास में ही रिटायर पालिका कर्मी राशिद अली के घर धावा बोला। यहां डकैतों ने राशिद अली और उनकी पत्नी बदरुल निशा की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज पर राशिद के छोटे भाई अफसान खान ने शोर शराबा किया तो इससे पहले डकैत भाग निकले। घटना की जानकारी पर गांव में लोगों की भीड़ लग गई। रात में ही खबर कोतवाली पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वृद्धा बदरूल निशा को जिंदा समझकर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर बातचीत की। मृतक राशिद का पुत्र बारिशे दिल्ली में नौकरी करता है। उसे घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। राशिद और उनकी पत्नी बदरुल निशा घर में अकेले रहती थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि डकैतों से भिड़ने पर राशिद और उसकी पत्नी बदरूल की हत्या की गई है । बदमाशों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया पर कोई सफलता नहीं मिली। घर से कितना माल गया है यह मृतक राशिद के बेटे बारिश के दिल्ली से आने के बाद ही पता चलेगा ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision