Latest News

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

#महोबा की मतदाता जागरूकता रैली में भड़के छात्र।



महोबा:- महोबा में मतदाता जागरूकता रैली में डीएवी कालेज के छात्र एक शिक्षक की पिटायी पर भड़क गए। सैकड़ों छात्र मुकुंद लाल इंटर कालेज से निकल पड़े और शहर की सड़कों पर नारेबाजी करते आगे बढ़ने लगे तो दहशत फैल गयी। पुलिस और प्रशासन मुर्दाबाद करते छात्र कोतवाली में घुस गए। पुलिस ने किसी तरह समझा कर उनको शांत किया।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएवी, मुकुंद लाल इंटर कालेज व दो अन्य कालेजों ने मिलकर रैली निकालने का फैसला किया था। रैली मुकुंद लाल इंटर कालेज से निकाली जानी थी। डीएवी के कुछ छात्र इधर-उधर टहल रहे थए जिनकों मुकुंद लाल इंटर कालेज के एक टीचर ने रोका, जवाब देने पर इन छात्रों की पिटायी कर दी। इससे डीएवी के सारे छात्र एक हो गए और नारेबाजी करते हुए कालेज से बाहर निकल आए। शहर की सकड़ों पर सैकड़ों छात्रों के नारेबाजी करने से लोग डर गए, लोगों को लगा छात्रों ने पथराव किया या तोड़फोड़ की तो नुकसान हो सकता है इसलिए बहुत सारी दुकानों के शटर गिर गए। नारेबाजी करते हुए छात्र कोतवाली में घुसे तो कोतवाल ने उन्हें समझाया और दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई को कहा तब छात्र शांत हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision