Latest News

सोमवार, 29 जनवरी 2018

#अगर कोई एक विद्यार्थी नकल करते पाया गया तो कक्ष निरीक्षक को जेल जाना पड़ेगा



कानपुर(शुभम मिश्रा):- आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में बोर्ड परीक्षा की बैठक हुई जिसमे जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा 6 फरवरी से शुरू बोर्ड परीक्षा की सभी महत्वपूर्ण बातो को कानपुर के सभी सम्मानित शिक्षको को बताया । अगर कोई एक विद्यार्थी नकल करते पाया गया तो कक्ष निरीक्षक को जेल जाना पड़ेगा तथा एक से ज्यादा कक्ष में नकल करते पाया गया तो केंद्र व्यवस्थापक को जेल जाना पड़ेगा और अगर 2 से ज्यादा कक्ष में नकल करते पाया गया तो अधिकारी जेल जाएंगे बोर्ड परीक्षाओं  में 7 जोनल ,15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 सचल दल, 15 खंड शिक्षा अधिकारी सचल दल के साथ केंद्रों पर जाएंगे और पेपर कराएंगे । कुल 147 परीक्षा केंद्र हैं जिनमें हाई स्कूल में 62436 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 56565 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक पेपर नहीं पढ़ेगा पेपर की क्रीज नहीं टूटेगी। सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में परीक्षा होगी । 2 अति संवेदनशील व 13 संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं ।अतिसंवेदनशील केंद्र का पूरा स्टाफ बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी  अन्य कर्मचारी आइडेंटिटी कार्ड के साथ ड्यूटी करेंगे। प्रारूप की कॉपी जोन व  सेक्टर वार उपलब्ध रहेगी जिससे कि फोटो चेंज ना हो सके ।ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल के 100 मीटर दायरे में लाल झंडी लगाई जाएगी वहां पर धारा 144 लागू रहेगी परीक्षा स्थल  पर छात्र, कक्ष व्यवस्थापक ,केंद्र निरीक्षक के अलावा अन्य के आवागमन पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा । परीक्षा शुरू होने के बाद आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा ।किसी भी केंद्र में यदि ईंट की फर्श का कक्ष है तो वहां परीक्षा नहीं यदि वहां होनी है तो उसे गोबर के द्वारा ठीक  करवाया जाए व सपाट होना सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के अलावा स्टाफ अंदर नहीं जाएगा । मटका, घड़ा पानी हर कक्ष के दरवाजे पर रखा जाएगा । उन्होंने कहा किसी परीक्षार्थी को कक्ष नहीं छोड़ने दिया जाएगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट शौचालय का निरीक्षण करेंगे केंद्र व्यवस्थापक भी शौचालय चेक करेंगे । किसी को मोबाइल रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी केवल व्यवस्थापक को मोबाइल रखने की इजाजत दी जाएगी पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट इन पर नजर रखेंगे एक बक्सा रबड़ बैंड पर्ची के साथ उपलब्ध रखें और  मोबाइल लाने वालों पर 500 जुर्माना लगा कर सुरक्षा में रखें । सीसीटीवी रिकॉर्ड की सॉफ्ट कॉपी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को देंगे। प्रश्न पत्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में खोले जाएंगे। उन्होंने साफ शब्दों में बोल दिया कि नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। किसी को माफी नहीं दी जाएगी। यह शिक्षको के लिए चरित्र व प्रतिष्ठा प्राप्त करने का इम्तहान है।



बोर्ड परीक्षा बैठक में एसएसपी अखिलेश कुमारने कहा कि योग्यता हो तो रोजगार पैदा हो जाते हैं नकल कराकर योग्यता खत्म ना करें, इससे बच्चों का भला नहीं होगा।आज इस  संकल्प की जरूरत है नकल नहीं होने दी जाएगी ।शिक्षक पर समाज निर्माण की जिम्मेदारी है खोया सम्मान दोबारा हासिल करें। आर्थिक लाभ प्राप्त कर नकल कराने पर कठोर नियम कानून के तहत कार्रवाई होती है ।केंद्रों को निवेदन व चेतावनी देते हुए श्री मीणा ने यह बात कही।इस अवसर पर बीएसए श्री जय सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन प्राचार्य अंगद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision