###कानपुर नगर के SP ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से की बदतमीजी जिससे नाराज पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया####
कानपुर(हिमांशु गुप्ता/मोहित गुप्ता):- भारत मे कहा जाता है कि "अतिथि देवो भवः" पर कानपुर में आज ये एक कहावत ही बन कर रह गई। पहले तो पुलिस के द्वारा पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया फिर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब न दे पाने पर पत्रकारों से ही उखड़ बैठे। कानून व्यवस्था ना सुधार पाने से बौखलाए SP साहब ने आज पत्रकारों से की बदतमीजी, SP साहब अपना आपा खो बैठे और SP भूल गए अपनी मर्यादा जहां एक ओर आय दिन कानपुर में जरायम बढ़ता ही जा रहा हैं। वही SP साहब कानून व्यवस्थाको सुचारु रुप से नहीं चला पा रहे। विगत दिनों पत्रकार स्व. नवीन गुप्ता की हत्या का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया वही SSP महोदय केवल आश्वासन देते रहेंगें या आज पत्रकारों के साथ SP द्वारा की गई बदसलूकी पर क्या उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगे।........✍✍
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें