#सीएम के आदेश के बाद पुलिस ने मारा छापा ,चरस असलहों के साथ आरोपी धरा गया।
कानपुर(हिमांशु गुप्ता):- बजरिया, चमगंज, सीसामऊ थानाक्षेत्र में बड़े पैमाने पर तरस और ड्रग्स की कारोबार चल रहा था, जिसके चलते यहां के लोग नशे के लती हो रहे है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कईबार शिकायत की, जेकिन तस्करों पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते किसी न सीएम योगी आदित्यनाथको ट्यूट कर नशे के कारोबार की जानकारी दी। सीएम ने ट्यूट के बाद एक्शन में आए और पुलिस-प्रशासन को तत्काल एक्शन के आदेश दिए। एसपी ग्रोवर मयफोर्स के बजरिया इलाके के कंधीमोहाल स्थित गोकुलचंद्र हाथे में दबिश देकर अरशद पुत्र अफशर अली को धरदबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 850 ग्राम चरस और 9 देशी तमंचे और 30 जिंदा कारतूत के अलावा 129290 रूपए नकदी बरामद किए।
नकदी और असलहे भी बरामद
एसपी ग्रोवर के नेतृत्व में बजरिया पुलिस ने शुक्रवार को कंधीमोहाल स्थित गोकुलचंद्र हाथे में दबिश दी। यहां पुलिस ने अफशर अली को अरेस्ट किया। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 1 किलो 850 ग्राम चरम बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत लाखों की है। आरोपी के पास से पुलिस को एक बड़ी असलहों की खेप बरामद की। एसपी ग्रोवर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कई सालों से चरस और असलहों का अवैध करोबार कर रहा था। कुछ दिन पहले अफशर ने शहर के कई इलाकों में चरस बेचकर 129290 लाख रूपए कमाए थे। आरोपी के खिलाफ अधा दर्जन से मामले दर्ज हैं और कईबार जेल भी जा चुका है। पुलिस को इसकी बहुत दिन से तलाश थी।
बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा था नशा
बजरिया के अलावा आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर ड्रग्स, चरस सहित अन्य नशे की बिक्री हो रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस के पास शिकायत की, पर आरोपी नहीं पकड़े गए। नशे को रोकने के लिए इलाके के किसी व्यक्ति ने सीएम को ट्यूट कर नशे के बारे में शिकायत कर दी। सीएम के पास खबर पहुंचते ही अलाधिकारी एक्शन में आए और सटीक जानकारी पर अफशर को धरदबोचा। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में माना कि नशे के साथ ही असलहों को कारोबार कर रहा था। आरोपी ने शहर में कई असलहे बिक्री किए हैं। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस के उड़े होश, ऑपरेशन शुरू
पुलिस ने जिस वक्त दबिश दी तो आरोपी के पास से इतने बड़ी मात्रा में चरस की बरामदी होने पर होश पख्ता हो गए। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो चरस के साथ 7 तमंचे 315 बोर के और एक तमंचा 312 बोर का मिला। इसके अलावा 30 कारतूत भी मिले। पुलिस आरोपी से पूछाताछ के बाद पूरे गैंग के खात्में के लिए अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है। सुत्रों की मानें तो पुलिस के शह पर इस इलाके में कई सालों से यह कारोबार फल-फूल रहा था। नशे और असलहों का कारोबारी पुलिस को इसके बदले अच्छी खासी रकम भी भिजवाते थे। लेकिन पुलिस की आज की कार्रवाई के बाद नशे के करोबारियों के दिन लदने शुरू हो गए हैं। अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें