Latest News

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

#जुहारी देवी पीजी गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा-समारोह 'उमंग' 2017-18 महोत्सव मनाया गया।


कानपुर 05 फरवरी 2018:-सोमवार को जुहारी देवी गर्ल्स कॉलेज का क्रीड़ा वार्षिक महोत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक वातावरण में मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर मोहिनी शुक्ला के निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा में गुब्बारे व कबूतर को आकाश में मुक्त कर उल्लास के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ और सुंदर समाज के लिए अति आवश्यक शिक्षा केंद्रों खेलकूद को बढ़ावा  देने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमारी सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision