Latest News

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

#नेशनल हाइवे पर 3 ट्रक आपस मे टकराये, दो की मौत।


उरई:- उरई के बाहर कुइया हाइवे पर शनिवार तड़के 3  ट्रक ओवरटेक के चक्कर में एक-एक आपस में टकरा गए,ट्रकों के बीट फंस कर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हुए। मारने वालो ओर घायलो की फिलहाल पहचान नही हुई है।

खबर मिलने पर पुलिस ने वाहनों में फंसे मृतको ओर घायलों और मृतकों को किसी तरह बाहर निकाला।  घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है मारने वाले ट्रकों के ड्राइवर ओर हेल्पर बताये जा रहे हैं, पुलिस ट्रक नंबरों से उऩकी पहचान की कोशिश कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision