Latest News

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

#गड़रिया मोहाल में बाबा भोलेश्वर का 41 वां अपूर्व शृंगार एंवम भंडारा व रुद्राभिषेक किया गया।


कानपुर:- मंगलवार 13 फरवरी को प्रमोद जायसवाल शिवसेना आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा बाबा भोलेश्वर 48 वा श्रृंगार भंडारा व रुद्राभिषेक किया गया।

प्रमोद जायसवाल ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारी संख्या में भक्तों का हुजूम लगा रहा है।बस इसी तरह हर वर्ष कार्यक्रम करने की कोशिश करूंगा।

सेवक भाजपा के प्रदेश महामंत्री सलिल बिश्नोई जगदीश जयसवाल पार्षद गुरु नारायण गुप्ता विजय सिंह नितिन सिंह  विशाल अरुण कश्यप भारत विभोर मयंक जी विक्की आदि लोगों ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision