Latest News

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

#6 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त।


क्रिकेट:- साउथ अफ्रीका के केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 124 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है.

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 160 रन और शिखर धवन के 76 रन की बदौलत 50 ओवर में 303 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा.

साउथ अफ्रीका की तरफ से डुमिनी ने 2 और ताहिर, फेलुकुवायो और रबाड़ा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को दुसरे  ओवर में ही अमला के रूप में पहला झटका लगा, उसके बाद मार्कराम और डुमिनी ने मिलकर 78 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर से कुलदीप और चाहल की फिरकी आगे पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 179 रन बनाकर आलआउट हो गयी. इंडिया की तरफ से कुलदीप और चाहल ने 4-4 और बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision