उत्तर प्रदेश:- ईपीएफओ ने यूपी समेत सात प्रदेशों की वेबसाइट बंद कर दी है। ऐसे में अब पीएफ अंशधारकों को इस वेबसाइट पर कंपनियों का ब्योरा नहीं मिल सकेगा। वेबसाइट पर शिकायतें और क्लेम फॉर्म भी डाउनलोड नहीं हो सकेंगे।
ईपीएफओ यूपी की वेबसाइट बीते दो दशक से अंशधारकों के सात नियोजकों को सेवाएं दे रही थी। वेबसाइट से चालान जमा करने का फायदा नियोजकों को मिल रहा था। अंशधारक रिटायरमेंट के समय फार्म 19, एडवांस के लिए फार्म 31 और असामायिक मौत पर फार्म 20 के साथ 10 डी,सी डाउनलोड कर लेते थे। अब वेबसाइट बंद होने से ये फार्म डाउनलोड नहीं हो सकेंगे। साथ ही डिफाल्टर कंपनियों का ब्योरा भी वेबसाइट पर अब उपलब्ध नहीं हो सकेगा।
अब पीएफ से संबंधित सभी तरह की जानकारियां क्षेत्रीय दफ्तर में ही जाकर पता करनी पड़ेगी। ईपीएफओ बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद मिश्र का कहना है कि राज्यों की वेबसाइट बंद होने से अंशधारकों कई तरह की जानकारी अब नहीं मिल पाएगी। यूपी के साथ मध्यप्रदेश, बिहार, उडीसा,हरियाणा, पंजाब की वेबसाइट बंद की गई है। मुख्यालय की मुख्य वेबसाइट से ही अंशधारकों को जानकारी मिलेगी। वेबसाइट फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें