एक फरवरी को मासूम के साथ रेप की कोशिश, नाकाम रहने पर हत्या कर दी
कानपुर:- वह बर्रा थानाक्षेत्र स्थित एक झोपड़ी में अकेले रहता था और रिक्शा चलाकर गुजर-बसर कर रहा था। लेकिन झोपड़ी के अंदर महिलाओं के साथ तो सड़क पर घू रहे मवेशियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी रेप के बाद पीड़िताओं को मौत की नींद सुला देता था। पर एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश की तो वह रोने लगे, इसी के चलते बहशी दरिंदे ने उसकी गर्दन को चाकू से काट दी। पुलिस से बचने के लिए शव को बिधनू स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चैंबर में फेंक आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो शक के आधार पर सुरेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाली बाबा को उठा लिया। पूछताछ के दौरान उसने गुनाह कबूल लिया और कई वारदातों का खुलाशा किया।
11 दिन पहले रात में गायब हुई थी मासूम
कच्ची बस्ती बर्रा, आठ निवासी बाबूलाल की ढाई साल की बेटी सुहानी एक फरवरी की शाम को घर से बाहर से लापता हो गई थी। पुलिस ने उसी रात अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किए। गुरुवार दोपहर को बिधनू स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चैंबर में बच्ची का लगभग नष्ट हो चुका शव मिला। कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त बाबूलाल ने सुहानी के रूप में की। पोस्टमार्टम से पता चला कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई। पुरे प्रकरण की जांच खुद एडीजी जोन अविनाथ चंद्रा कर रहे थे और उन्होंने क्राइम ब्रान्च के तेज‘तर्राक अफसरों को मर्डर के खुलाशे का काम सौंपा था। पुलिस ने शक के आधार सुरेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाली बाबा को उठाकर पूछताछ की,जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी की झोपड़ी से पुलिस ने मासूम के कपड़े और चाकम बरामद की। पूछताछ के दौरा बाबा ने बताया कि वह कई महिलाओं के साथ रेप कर चुका है और तीन को मार कर शव को गायब कर चुका है। पुलिस को छानबीन में उसकी झोपड़ी से कई बच्चों और महिलाओं के कपड़े भी मिले हैं।
रेप की नाकाम कोशिश के बाद काटा गला
अशोक वर्मा, एसपी साउथएसपी साउथ अशोक वर्मा ने बताया कि एक फरवरी को रात 10 बजे स्वदेशी ने सुहानी को घूमता पाया था और अपनी झोपड़ी में ले गया था और रेप की नाकाम कोशिश के बाद उसका मर्डर कर दिया था। यहां उससे रेप की कोशिश की तो वह रोने लगी। कोई आवाज न सुन ले इस कारण बाबा ने पास पड़ी चाकू से उसका गला काट डाला। फिर प्लास्टिक की बोरी में भर टैंक में फेंक दिया था। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने कई महिलाओं के साथ रेप की वारदातें कबूली हैं, उनकी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी ने बताया कि वह मवेशियों को भी अपना शिकार बनाता था। एक साल पहले मोहल्ले के लोगों ने गलत कार्य करते देख लिया था उसकी पिटाई के बाद मोहल्ले से निकाल दिया था। आरोपी वहां से आकर कच्ची बस्ती में झोंपड़ी बनाकर रहने लगा था।
ऐसे लगा पुलिस के हत्थे
पुलिस मासूम के हत्यारे की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक बच्ची की मां ने बताया कि सात फरवरी को उसकी बच्ची से किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर रेप की कोशिश की थी। तब आरोपी भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी को बच्ची के सामने पेश किया तो वह पहचान गई। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। आरोपी मानसकि रूप से वक्षिप्ति था। वह जानवरों के साथ भी संभोग करता था। यह खुलासा उसकी मां ने किया है। पूछताछ में यह बात भी निकलकर सामने आई है कि आरोपी बच्चों को टॉफी बांटता रहता था। इससे बस्ती के बच्चे उसके आस-पास टहलते रहते थे। इसी का उसने फाएदा उठाया और मासूम के साथ रेप की नाकाम कोशिश करने के बाद हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें