हरदोई:- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को रेप के आरोप मे पुुुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोप है कि दोनोंं लोगों ने एक महिला के साथ धोखे से रेप किया. यही नहीं लंबे समय तक रेप के बाद उसे जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया.
दरअसल, 17 जनवरी को जनपद के एसपी ऑफिस में अचानक हड़कंप मच गया था. उस दौरान एक महिला हाथ में 9 महीने के बच्चे को लेकर चींखती-चिल्लाती रोड पर भागने लगी. तभी वहां से गुजर रही एक समाज सेविका ने महिला को रोककर मामला जानना चाहा तो वो महिला जोर-जोर से रोने लगी. फिर जब शांत होकर महिला ने पूरा किस्सा सुनाया तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
जिंदगी कर दी नर्क एक फोन कॉल ने
महिला से मिली जानकारी के अनुसार, उसके साथ एक रॉन्ग फोन कॉल के बाद बहुत बड़ा धोखा हुआ. रॉन्ग फोन कॉल के जरिये पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया और एक बच्चा पैदा करवाकर फिर जिस्मफरोसी के धंधे में उतार दिया गया.
दुष्कर्म के बाद जन्म दिया बच्चे को
महिला लखनऊ की रहने वाली है. 12 साल पहले उसकी शादी सुनील राजपूत से हुई थी. इसके बाद उसे देह व्यवसाय के दलदल में उतारा गया. इससे पहले उसे पहले उसके तीन बच्चे थे. इसके बाद उसे एक बेटी भी पैदा हुई. वहीं, पुलिस के पास पहुंची महिला का मेडिकल कराने के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई. अब पुलिस महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के प्रयास में जुट गई है.
भेजा गया जेल दो आरोपियों को
उधर, एएसपी निधि सोनकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस महिला को हमारे पास कुछ राहगीर लेकर आए थे. लड़की की शिकायत पर दो आरोपियों को जेल भेजा गया है. महिला के परिजनों का पता लगाकर उनके सुपुर्द किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें