Latest News

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

#मूंछें होंगी नाथूलाल जैसी तो मिलेगा इनाम।


कानपुर:- मूंछें हों तो नाथूलाल जैसी, फिल्म शराबी में जब अमिताभ बच्चन यह डायलॉग बोलते हैं तो बरबस बहादुरी का अहसास होता है और नाथूलाल बरबस अपनी मूंछ ऐंठते हैं। अब होमगार्ड के जवान मूंछें रखकर न केवल रौब गाठेंगे बल्कि उनको इसके लिए इनाम भी मिलेगा।

शनिवार को कानपुर पहुंचे डीजी होमगार्ड डॉ. सूर्यकुमार ने न केवल होमगार्ड की वर्दी पर बात की बल्कि कहा कि जो जवान अच्छी वर्दी के साथ अच्छी मूंछें रखेगा उसे इनाम  मिलेगा। उन्होंने बताया अब होमगार्ड जवान दस्यु प्रभावित बीहड़ में इंसास रायफलों के साथ तैनात होंगे। शासन से इंसास रायफलें खऱीदने के लिए एक करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से 12 सौ होमगार्ड जवानों को छांट कर लखनऊ मुख्यालय में एनडीआरएफ की ट्रेनिंग दी जा रही है, यह जवान नेपाल बार्डर पर तैनात होंगे और बाढ़ से प्रभावित होने वाले बार्डर के गावों में विशेष काम करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision