कानपुर:- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 फरवरी को शहर आ रहे हैं। वे चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके साथ इस बार उनकी पत्नी सविता कोविंद नहीं बल्कि बेटे प्रशांत के आने की उम्मीद है। वे दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दो कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ राष्ट्रपति तीन लोगों के घर भी जाएंगे। उनकी पत्नी का कार्यक्रम भी आया था मगर सोमवार को आयोजकों के पास आई मौखिक सूचना के आधार पर देश की पहली महिला (राष्ट्रपति की पत्नी) का आना कैंसिल हो गया है। अब वे अपने शहर कानपुर नहीं आ रही हैं। हालांकि इस बार राष्ट्रपति के साथ दोनों कार्यक्रमों में उनके बेटे शामिल होंगे। बेटे के आने की जानकारी मिलते ही सीएसए और वीएसएसडी में उनके बैठने के इंतजाम किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति की पत्नी के न आने की जानकारी को जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पुष्टि की है। हालांकि यह चर्चा भी आम रही कि राष्ट्रपति की पत्नी का स्थानीय शहर होने के कारण उनके आने का कार्यक्रम दोबारा बन सकता है।
पांच पुराने परिचितों से भी राष्ट्रपति करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति अपने पांच पुराने परिचितों से भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय से बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और राष्ट्रपति के शुभचिंतक डॉ. अंगद सिंह के पास फोन आया। फोन पर उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रपति कुछ पुराने परिचितों से मुलाकात करना चाहते हैं। इसलिए उनके नामों की सूची कार्यालय को भेजें। इससे डॉ. अंगद सिंह ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए पांच लोगों का नाम राष्ट्रपति कार्यालय भेजा है। इसमें डॉ. अंगद सिंह के अलावा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. गीता, ओंकारेश्वर सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह, हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण और वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे हैं। डॉ. अंगद सिंह ने बताया कि नामों को राष्ट्रपति कार्यालय भेज दिया गया है। अभी यह तय नहीं है कि राष्ट्रपति इन पांच परिचितों से कहां पर मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय से सूचना आने के बाद मिलने का समय और स्थान तय होगा।
राष्ट्रपति संग छह-छह सदस्य साझा करेंगे मंच
राष्ट्रपति 14 फरवरी को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोनों ही कार्यक्रमों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ अन्य छह लोग मंच को साझा करेंगे। सीएसए में जहां कार्यक्रम कैलाश भवन में हो रहा है, वहीं वीएसएसडी कॉलेज में कार्यक्रम ग्राउंड में है।
सीएसए में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कैलाश भवन सभागार में मंच पर सात लोग उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति डॉ. सुशील सोलोमन, एके सिंह और आयोजक सचिव डॉ. एके त्रिपाठी मंच पर रहेंगे। इसी तरह वीएसएसडी कॉलेज में भी राष्ट्रपति के साथ छह लोग मंच पर मौजूद रहेंगे। मंच पर राज्यपाल राम नाईक, प्रबंध समिति के सचिव वीरेंद्र जीत सिंह, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. छाया जैन, एक रिटायर्ड जज के अलावा दो अन्य वीआईपी रहेंगे।
सभी दल के सांसद-विधायक किए गए अामंत्रित
वीएसएसडी कॉलेज में 14 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं। कार्यक्रम में करीब 700 गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। कार्यक्रम के आयोजक वीएसएसडी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव वीरेंद्रजीत सिंह, प्राचार्या डॉ. छाया जैन और मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर मिश्र ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यक्रम के लिए जिले के सभी सांसद और विधायकों को आमंत्रित किया गया है। इसमें दूसरे राजनीतिक दल के सांसद और विधायक भी शामिल हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व एचबीटीयू के कुलपति के साथ आईआईटी, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान और उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशकों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। साथ ही शहर के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य भी आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें