Latest News

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

#काटे गए वृक्षों को सपाइयों ने कफन पहनाकर दी श्रदांजलि।


कानपुर:- एचबीटीयू परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हरे पेड़ों की कथित कटाई को लेकर राजनीति शुरू हो गई। बुधवार को सपाइयों ने इन पेड़ों को कफन पहना अगरबत्ती जलाकर शोकसभा की। यहां पौधरोपण भी किया गया। सपाइयों ने ऐलान किया कि गुरुवार को कार्यकर्ता अदालत में परिवाद दाखिल करेंगे।

विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पिछली सरकार ने एक ही दिन में पांच करोड़ पौधरोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था लेकिन वर्तमान सरकार और उसके अफसर हरियाली को लेकर संवदनहीन हैं। विश्वविद्यालय जैसे परिसर से पुराने पेड़ महज सुरक्षा को लेकर काट दिए गए। इस मुद्दे पर कोर्ट की शरण में जाने की बात भी कही गई। नीरज, चन्द्रकांत, हरि, सुभाष, सर्वेश, विपिन आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision