#ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।
औरैया:- कुठौंद के नैनापुर गांव में राधिका होटल के पास शनिवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी जख्मी हो गए। बाइक सवार रिश्तेदारी में होकर मदारीपुर से वापस जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जिला औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम भौंनकपुर निवासी इंदुपाल Ü30 वर्ष पुत्र रमेश अपने गांव के ही साथियों विनेश 27 वर्ष पुत्र अजय पाल और अतुल राठौर 26 वर्ष पुत्र वीरेंद्र राठौर को लेकर शनिवार सुबह कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में अपने रिश्तेदार के घर गया था। दोपहर को तीनों युवक बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान जब वह लोग कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नैनापुर स्थित राधिका होटल के पास से गुजर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें मौके पर ही इंदुपाल की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची जिसने तीनों युवकों को अस्तपाल भेजा जहां इंदुपाल को मृत बताया गया जबकि बाकी दोनों घायलों विनेश और अतुल को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा। हादसे की खबर पाकर मृतक के परिजन भी आ गए जिनका रो रोकर बुरा हाल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें