कानपुर 03 फरवरी 2018:- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में मनमाने ढंग से परीक्षा केंद्र तो बना दिए गए लेकिन अभी तक बहुत से परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं जबकि परीक्षाएं शुरू होने में महज दो दिन शेष बचे हैं। वहीं शहर के कुछ ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं जहां हर साल शांतिपूर्ण ढंग से यूपी बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाती हैं बिना किसी वाद विवाद के यहां परीक्षाएं होती हैं। इन परीक्षा केंद्रों में या तो पहले से ही सीसीटीवी लगे हैं और जहां नहीं लगे हैं वहां शासन की मंशानुरूप प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी लगाने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा को अब महज दो दिन शेष रह गए हैं और छह फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जबकि अभी तक परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ परीक्षा केंद्रों में अभी तक सीसीटीवी नहीं लगे हैं। वहीं शहर के बहुत से ऐसे परीक्षा केंद्र जिनमें हर साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराई जाती हैं। शहर के साफ सुथरे परीक्षा केंदा्रें में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज व आर्यकन्या इंटर, रामजीलाल बालिका इंटर कॉलेज, एसआर इंटर कॉलेज प्रमुख रूप से हैं। इन परीक्षा केंद्रों में पहले से ही सीसीटीवी लगे हुए हैं और जिन कक्षों में नहीं लगे थे तो शासन की मंशानुरूप केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक होने से परीक्षार्थियों की संख्या भी केंद्रों में बढ़ाई गई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं की संख्या अधिक होने से यहां परीक्षा कें लिए 35 परीक्षक लगाए गए हैं जबकि 15 परीक्षक विद्यालय के यहां पहले से ही हैं। जीजीआईसी उरई के परीक्षा केंद्र में चौधरी चरण सिंह बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, सनराइज इंटर कॉलेज, जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शहीद अशफाक उल्ला खां इंटर कॉलेज, बाल भारती इंटर कॉलेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्रीराधा कृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं यहां परीक्षा देंगी। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक सहित समस्त अध्यापिकाएं तैयारियों में जुटी हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें