Latest News

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

#विधानसभा चुनाव के लिए आईटीबीपी जवान रवाना।



कानपुर:- पूर्वोत्तर के राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कराने के लिए 32 बटालियन आईटीबीपी के जवान बुधवार को रवाना हो गए। उन्हें स्पेशल ट्रेन से भेजा गया है। आने वाले समय में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं।32 बटालियन आईटीबीपी फोर्स की 7 कम्पनी (700 जवान) बुधवार को सरसौल स्टेशन पहुंचे। यहां से एक स्पेशल ट्रेन 47 मिनट के लिए रुकी। इसी से जवानों को अगरतला के लिए रवाना किया गया। स्टेशन पर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए 32 बटालियन के कमांडेंट रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।


कौन करेगा नेतृत्व


चुनाव कराने के लिए जवानों को 7 कम्पनियों में बांटा गया है। इसमें पहली कम्पनी का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट राज कुमार, दूसरी का असिस्टेंट कमांडेंट शिव स्वरूप साहू, तीसरी का असिस्टेंट कमांडेंट अरुण प्रताप, चौथी का असिस्टेंट कमांडेंट मनोज सेंगर, पांचवी का कमांडर हरीश मरतोलिया, छठी का कमांडर जगदीश चन्द और सांतवी कम्पनी का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट आसिफ खान और डॉ. एजे सचान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision