कानपुर:- नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसाइटी गेल इंडिया की ओलम्पिक 2020-2024 की तैयारियों के तहत राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। लखनऊ के पीएसी मैदान पर हुई प्रतियोगिता में यूपी से 31 बच्चों का चयन हुआ है। इनमें कानपुर से भी खिलाड़ी चयनित किए गए हैं।
सीलिंग हाउस स्कूल की स्नेहा चौरसिया, विद्युत परिषद इंटर कॉलेज के सनी दुबे, स्टेट स्पोटर्स हॉस्टल सैफाई अमन खोकर व राहुल विश्वकर्मा को चुना गया है। चयन पर डीआर राघवेन्द्र सिंह, अभिषेक वर्मा, अंकित भान, आकाश भान, सचिन ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें