Latest News

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

थाना बिधनू कर रहा है कोर्ट की खुली अवहेलना समिति की भूमि पर स्टे होने के बावजूद हो गया निर्माण 

थाना बिधनू कर रहा है कोर्ट की खुली अवहेलना समिति की भूमि पर स्टे होने के बावजूद हो गया निर्माण ।।


दिग्विजय सिंह के साथ शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

कहा जाता है जब एक आम इंसान न्याय के लिए अधिकारियो के पास चक्कर लगा कर थक जाता है तो वह न्यायपालिका की शरण लेता है और कोर्ट के आदेश ही सर्वमान होता है क्या ये वाकई में होता होगा ? ऐसा ही ताज़ा मामला एक बिधनू थाने के अंतर्गत बिंगवां के समाधी चौराहे के पास का आया जहाँ पर राकेश पांडेय ने कुछ अराजक तत्वो के विरुद्ध ACM 5 2015 में मुकदमा कायम करा कर समिति की भूमि में निर्माण न करने के स्टे लिया था लेकिन समिति में निर्माण कार्य जारी है राकेश पांडेय के कहना है कि वह इस स्टे की सूचना थाना बिधनू में निरंतर देते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी नही सुनी  जिसे देख कर लगता है कि कुछ अधिकारी अपने आप को कोर्ट के बढ़कर मानते है और इस मामले को देखकर यह समझ आया की स्टे होने के बावजूद भी हो रहे निर्माण के पीछे क्या कारन रहा होगा इसके पीछे किसी भूमाफिया का हाथ तो नही है  ?यह भी कहना गलत नही होगा । सूत्रों के मुताबिक जिस समिति में स्टे लिया गया है वह एक विवादित समिति है   और शासन  में इसकी जांच चल रही है ।अब आप खुद ही समझ लीजिए कि एक आम इंसान को अगर न्यायपालिका से भी न्याय नही मिलता होगा तो उस इंसान पर क्या गुजरता होगा ।अब देखना होगा उच्चाधिकारी इस खबर को संज्ञान में लेकर आगे क्या प्रभावी कार्यवाही कर के कोर्ट का सम्मान करते है ।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision