उत्तर प्रदेश:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अरौल के पास सोमवार सुबह एक कार खड़े डीसीएम से टकरा गई। कार सवार इत्र कारोबारी की मां, चाची और कार चालक की मौके पर मौत हो गई है। जबकि कारोबारी गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल भेजा है।
कन्नौज के अशोक नगर निवासी इत्र कारोबारी अनुराग कपूर अपनी मां प्रीती कपूर (68) चाची रीता कपूर (64) के साथ लखनऊ गए हुए थे। सोमवार सुबह वह लखनऊ से कन्नौज जा रहे थे। कार राज किशोर चला रहा था। बिल्हौर के पास अरौल क्षेत्र में कार एक खड़ी डीसीएम में पीछे से टकरा गई। घटना में अनुराग की मां और चाची समेत चालक की मौके पर मौत हो गई। अनुराग कपूर के सिर और शरीर पर गम्भीर चोटें आई है। सूचना पर बिल्हौर पुलिस पहुंची। मृतकों समेत अनुराग कपूर को हैलट अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक जिस तरह से सड़क हादसा हुआ है उसे देखकर इस बात की सम्भावनायें अधिक हैं कि चालक को छपकी आ गई हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें