Latest News

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

देश में बढ़ रही हैं मानव तस्करी व बच्चा चोरी की घटनायें




कानपुर. देश में बढ़ रही मानव तस्करी व बच्चों की चोरी के मामले सरकार के लिये सर दर्द बनते जा रहे है। देश में बच्चों का अपहरण करने वाले अनेक गिरोह सक्रीय है। आज ऐसा ही एक मामला कानपुर के बर्रा बाईपास में देखने को मिला एक मानसिक विक्षिप्त महिला से उसकी एक साल की बच्ची रानी का अज्ञात अपहरणकर्ता अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे। वही इसकी भनक एक स्वयंसेवी को लग गई उसने तत्परता दिखाते हुए चाइल्ड लाइन नम्बर 1098पर फोन कर दिया। चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता बगैर विलम्भ  किये मौके पर पहुंच गये और बच्ची को बचा लिया। फिलहाल माँ बेटी को चाइल्ड लाइन कर्मचारी अपने साथ ले गये उन्होंने विक्षिप्त महिला से उसके बारे में जानकारी ली है पर मानसिक विकार से ग्रसित महिला ने केवल यही बताया की उसका नाम राजकुमारी उर्फ गुड़िया रायपुर छतीसगढ़ की रहने वाली है। अपने परिजनों के बारे में उसने कोई जानकारी नहीं दी पर चाइल्ड लाइन के कर्मचारीयो ने उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही उसे उसके परिवार से मिलवा दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision