उन्नाव:- यूपी के उन्नाव में बांगरमऊ में 50 ग्रामीणों को एड्स बांटने वाले झोलाछाप राजेश यादव को पुलिस ने शिवबख्श खेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। बांगरमऊ एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने 31 जनवरी को राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बुधवार को नाको और यूपीसेक की संयुक्त टीम ने जिला अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर पहुंच कर एचआईवी मरीजों की जांच की। टीम ने काउंसलर से आकड़े एकत्र किए और संक्रमण रोग फैलने के कारणों का पता लगाया। आंकड़ों के अनुसार एचआईवी मरीजों की संख्या एक सैकड़ा से अधिक हो सकती है।
'50 लोगों को HIV बनाने की वजह सिर्फ सीरिंज नहीं'- उन्नाव DM
महिलाओं ने टीम को घेरा
जांच टीम के सदस्यों को ग्रामीण महिलाओं ने घेर लिया और नारेबाजी करते हुए उनके साथ अभद्रता करने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह से ग्रामीण महिलाओं को समझाया तब टीम के सदस्यों का पीछा छूटा। महिलाओं का मानना था कि इस बीमारी के लिए यहां का स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है।
कई तय शादियां टूटीं
एचआईवी पीड़ित तीनों गांव के कई ग्रामीणों ने हताशा के साथ बताया कि जब से इस बीमारी की खबर क्षेत्र में फैली है। कई शादियों के तय रिश्ते टूट चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नवंबर 2017 में कुछ लोगों की जांच होने के बाद पता चला था कि उनके गांव में एचआईवी पीड़ित हैं। इसके बाद से गांवों में शादी का कोई पैगाम नहीं आया है। खास बात यह है कि जो रिश्ते तय भी थे बीमारी का पता चलने के बाद वह भी टूट गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें