Latest News

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

#इटावा-बरेली हाईवे पर ट्रक में घुसी बाइक, चेहरे भाइयों समेत तीन की मौत।


फर्रुखाबाद:- फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर शुक्रवार देर रात बाइक सवार युवक खड़े ट्रक में घुस गए। इससे दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया । बाइक सवार युवक अपने एक दोस्त की बारात से घर वापस लौट रहे थे।      

राजेपुर थाना क्षेत्र के गोटिया पश्चिमी गांव निवासी देव प्रताप डब्लू अपने दोस्त शाहजहांपुर निवासी आकाश और सुमित के साथ बाइक पर सवार होकर अपने एक दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए मोहम्दाबाद गए थे । रात में तीनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे, हाईवे पर चाचू पुर गांव के निकट सड़क पर खराब खडे ट्रक में उऩकी अनियंत्रित बाइक घुस गई। तीनों ट्रक के अंदर घुस गए। घटना की जानकारी पर पांचाल घाट चौकी पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टर ने आकाश और देव प्रताप को मृत घोषित कर दिया । सुमित को इलाज के लिए सैफई अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन सैफई ले जाते समय सुमित ने भी दम तोड़ दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision