Latest News

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

#यूपी बोर्डः ऐसा क्या हुआ कि रातोंरात बदला गया हाई स्कूल हिन्दी का पेपर।


इटावा: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में बुधवार को होने वाला हिन्दी का पर्चा रातोंरात बदल दिया गया। इससे शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप सा मचा रहा। हुआ यह कि मंगलवार को इंटर हिन्दी का प्रश्नपत्र था। इस दौरान औरैया जिले के एक परीक्षा केन्द्र पर गलती से हाईस्कूल का हिन्दी का पर्चा खुल गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने बोर्ड को दी, इस पर बोर्ड ने पर्चा बदलने का निर्णय लिया।

बोर्ड के इस फैसले के बाद मंगलवार को रात करीब 11 बजे हाईस्कूल हिन्दी के नए प्रश्नपत्र इटावा मुख्यालय आए। मुख्यालय में पर्चों को परीक्षा केंद्र के हिसाब से बंडल अलग करके अलग अलग आधा दर्जन गाड़ियों में सुबह 4 बजे भेजे गए। कई परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली में होने वाले पर्चे 6.30 बजे तक पहुंच सके। इससे केंद्र व्यवस्थापकों के चेहरों से हवाईयां उड़ती रहीं। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पहले से ही अवगत करा दिया गया था किसी भी हाल में पहले से रखे पर्चे परीक्षार्थियों के बीच नहीं बंटने हैं। इस काम को इतनी गोपनीय तरीके से किया गया कि लोगो को हवा तक नहीं लग सकी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision